मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025 : इंदौर में होगा तकनीक और निवेश का महाकुंभ, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे बड़ी घोषणाएं

You are currently viewing मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025 : इंदौर में होगा तकनीक और निवेश का महाकुंभ, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे बड़ी घोषणाएं

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित “टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025” का आयोजन 27 अप्रैल को इंदौर में होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन राज्य के तकनीकी और निवेश क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 में की गई निवेश प्रतिबद्धताओं को जमीन पर उतारना और उसे वास्तविक रूप में बदलना है।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं उपस्थित रहेंगे और राज्य में तकनीकी विकास की दिशा में रोडमैप प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री कई बड़ी घोषणाएं करेंगे, जिनमें आईआईटी इंदौर दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन का भूमि पूजन, बीईएल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन, और नई टेक्नोलॉजी लैब्स व कौशल विकास परियोजनाओं पर एमओयू हस्ताक्षर शामिल हैं। इससे सरकार, शिक्षा संस्थान और उद्योग जगत के बीच सहयोग और भी मज़बूत होगा।

कॉन्क्लेव में 300 से अधिक उद्योगपति, नीति निर्माता और निवेशक हिस्सा लेंगे। इस दौरान राज्य में आईटी और उससे जुड़े क्षेत्रों जैसे ईएसडीएम, सेमिकंडक्टर्स, डेटा सेंटर्स, एवीजीसी-एक्सआर, ड्रोन टेक्नोलॉजी, और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC) में हो रहे विकास की समीक्षा की जाएगी।

कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजय दुबे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निवेश को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही कई बड़ी परियोजनाओं जैसे कि एलटीआई माइंडट्री, इंदौर सुपर कॉरिडोर कैंपस, पीपीपी टॉवर, सीटीआरएलएस डाटा सेंटर और पंचशील इन्फ्रा डेवलपर का भूमिपूजन किया जाएगा।

आईटी पार्क के 12 प्लॉट अलॉटमेंट, ऑप्टिकल फाइबर प्रोजेक्ट्स, और ईएमसी प्रोजेक्ट्स को भी इस मौके पर ऑलॉटमेंट लेटर्स सौंपे जाएंगे। इसके साथ ही जबलपुर आईटी पार्क ब्लॉक बी का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

कॉन्क्लेव में कुछ खास समझौते (MoUs) भी किए जाएंगे, जैसे –

  • एआई और साइबर सिक्योरिटी के लिए DST और MANIT के साथ साझेदारी

  • सेमिकंडक्टर्स क्षेत्र के लिए DST और IIITM ग्वालियर के साथ समझौता

  • ड्रोन स्कूल के लिए DST और IISER भोपाल के साथ सहयोग

  • एवीजीसी-एक्सआर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए DST, FICCI और MP AVGC-XR एसोसिएशन के साथ MoU

  • एवीजीसी-एक्सआर लैब्स के लिए शासकीय कला महाविद्यालयों के साथ समझौते

इस आयोजन में मध्यप्रदेश सरकार एक नया पोर्टल भी लॉन्च करेगी, जिससे निवेश परियोजनाओं की रियल टाइम ट्रैकिंग और कार्यान्वयन संभव होगा। साथ ही सरकार चार नई नीतिगत गाइडलाइंस भी जारी करेगी, जिससे तकनीकी निवेश को और सरल और प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।

कॉन्क्लेव के समापन सत्र में प्रमुख उद्योगपतियों को ‘एमपी ब्रांड एम्बेसडर’ के रूप में सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनके डिजिटल अर्थव्यवस्था में योगदान को मान्यता मिलेगी। इसके बाद उद्योगपतियों और शासकीय अधिकारियों के बीच वन-टू-वन मीटिंग्स भी आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply