Mahendragarh School Bus Accident: कनीना में उन्हाणी बस हादसे के आरोपियों को 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और वे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर थे। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. DSP Mahendra Singh ने बताया कि रिमांड के दौरान प्रधान Deepti Yadav और सचिव Hoshiar से अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.
कनीना के उन्हाणी बस हादसे में कनीना सिटी थाना पुलिस ने प्रधान Deepti Yadav और सचिव Hoshiar Singh को 5 दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोबारा कोर्ट में पेश किया। इन दोनों आरोपियों को 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और ये 5 दिन की पुलिस रिमांड पर थे. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर धर्मेंद्र और उसके चार साथियों Harish, Sandeep, Bhudev और Naresh को गिरफ्तार किया था। घटना से एक घंटे पहले आरोपियों ने ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ बस में शराब पी थी। कोर्ट ने उन्हें 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
DSP Mahendra Singh ने बताया कि रिमांड के दौरान प्रधान Deepti Yadav और सचिव Hoshiar से अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। स्कूल के चेयरमैन Rajendra Singh Lodha और निदेशक Subhash Yadav की गिरफ्तारी के लिए उनके बताये स्थानों पर छापेमारी की गयी. लेकिन आरोपी संभावित स्थानों पर नहीं मिले। उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी.