छतरपुर में ED की बड़ी कार्रवाई: शिवहरे परिवार के घर पर छापेमारी, जमीन और वित्तीय लेन-देन की जांच जारी; भोपाल से आई टीम ने बैंक रिकॉर्ड भी खंगाले!

You are currently viewing छतरपुर में ED की बड़ी कार्रवाई: शिवहरे परिवार के घर पर छापेमारी, जमीन और वित्तीय लेन-देन की जांच जारी; भोपाल से आई टीम ने बैंक रिकॉर्ड भी खंगाले!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

छतरपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार सुबह छतरपुर शहर के बगौता इलाके में शिवहरे परिवार के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जमीन की खरीद-फरोख्त और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन से जुड़े एक मामले की जांच के तहत की गई है।

सुबह-सुबह पहुंची टीम

भोपाल से आई ईडी की पांच सदस्यीय टीम करीब चार पुलिसकर्मियों के साथ सुबह बगौता तिराहे के पास स्थित स्वर्गीय देवीदीन शिवहरे के निवास पर पहुंची। छापेमारी शुरू होते ही पूरे इलाके में हलचल मच गई। जांच के दौरान टीम ने न सिर्फ घर की तलाशी ली बल्कि परिवार से जुड़े बैंक रिकॉर्ड भी खंगाले।

बैंक अधिकारियों की मौजूदगी

इस छापेमारी में ईडी के साथ आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने संबंधित बैंक खातों और लेन-देन का ब्यौरा एजेंसी को उपलब्ध कराया। माना जा रहा है कि कई ऐसे ट्रांजैक्शन हैं जिन पर ईडी को शक है और उसी को लेकर दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।

जांच का फोकस शिवहरे परिवार के अनंतराम शिवहरे और मुकेश शिवहरे पर है। अनंतराम पहले नल फिटिंग के ठेकेदार रह चुके हैं, जबकि मुकेश शिवहरे पन्ना में सब-इंजीनियर के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। उनकी पत्नी डॉ. सोनल शिवहरे इस समय ईसानगर में पदस्थ हैं। परिवार का जुड़ाव ठेकेदारी के साथ-साथ जमीन के कारोबार से भी बताया जाता है। यही वजह है कि ईडी उनकी जमीन खरीद-फरोख्त और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने की पुष्टि

सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने भी ईडी की इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने कानूनी प्रक्रिया के तहत छापेमारी की है और स्थानीय पुलिस टीम जांच में सहयोग के लिए मौके पर मौजूद रही।

क्या है आगे की दिशा?

फिलहाल ईडी ने छापेमारी में मिले दस्तावेज और लेन-देन से जुड़ी जानकारियां कब्जे में ले ली हैं। शुरुआती जांच के बाद एजेंसी यह तय करेगी कि आगे किन धाराओं के तहत केस को आगे बढ़ाया जाए। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है।

Leave a Reply