जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप आज, शुक्रवार को भोपाल में समीक्षा बैठक लेने वाले थे। लेकिन एक बार फिर उनकी बैठक कैंसिल हो गई है। इससे पहले 30 अगस्त और 4 सितंबर को मीटिंग प्रस्तावित थी।
बैठक में मंत्री काश्यप राजस्व महाअभियान, जल जीवन मिशन, पौधारोपण अभियान, सीएम राइज स्कूल, अमृत 2.0, मौसमी बीमारियां, निर्माण कार्य एवं समसामायिक विषयों की समीक्षा करने वाले थे। साथ ही इसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौजूद रहने को कहा गया था।
बता दें, प्रभार मिलने के बाद यह उनकी पहली मीटिंग थी, लेकिन यह तीसरी बार कैंसिल हो गई है। बताया जाता है कि मंत्री उज्जैन में हैं। इसके चलते मीटिंग को स्थगित किया गया।
वहीं, 13 सितंबर को भोपाल कमिश्नर संजीव सिंह राजस्व एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें संभाग के सभी जिले- भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा और राजगढ़ के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, निगम कमिश्नर, एडीएम समेत संभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।