जापान में गूंजा “Modi-San, Welcome” – पीएम मोदी का सेंदाई दौरा, सेमीकंडक्टर और बुलेट ट्रेन पर फोकस

You are currently viewing जापान में गूंजा “Modi-San, Welcome” – पीएम मोदी का सेंदाई दौरा, सेमीकंडक्टर और बुलेट ट्रेन पर फोकस

सेंदाई (जापान)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जापान दौरा शनिवार को बेहद खास रहा। जब वे सेंदाई पहुंचे तो बड़ी संख्या में जुटी भीड़ ने जोरदार नारों से उनका स्वागत किया—“Modi-san, Welcome!” और “Welcome to Japan!” के उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा।

पीएम मोदी, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से टोक्यो से सेंदाई पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले भारतीय ट्रेन ड्राइवर्स से मुलाकात की, जो जापान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री—एक प्रमुख सेमीकंडक्टर प्लांट और बुलेट ट्रेन कोच मैन्युफैक्चरिंग साइट का दौरा किया।


सेमीकंडक्टर हब में भारत-जापान साझेदारी

सेंदाई के मियागी प्रीफेक्चर में ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन (PSMC), SBI होल्डिंग्स और कई जापानी कंपनियों के साथ मिलकर एक बड़ा जापान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (JSMC) प्रोजेक्ट तैयार कर रही है।

  • यह संयंत्र 12-इंच सेमीकंडक्टर वेफर बनाएगा।

  • शुरुआती तकनीक 40-नैनोमीटर की होगी, जो आगे चलकर 28 nm और 55 nm नोड्स तक बढ़ाई जाएगी।

  • खासतौर पर यह उत्पादन ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की मांग को पूरा करेगा—जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और नेक्स्ट-जनरेशन मोबिलिटी सॉल्यूशंस का तेजी से विस्तार हो रहा है।


16 गवर्नर्स से मुलाकात और ‘दरुमा डॉल’ की सौगात

टोक्यो में पीएम मोदी ने जापान के 16 प्रीफेक्चर्स के गवर्नर्स से भी मुलाकात की। उन्होंने भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के तहत राज्यों और प्रीफेक्चर्स के बीच सहयोग बढ़ाने की अपील की।

इस अवसर पर शोरिनज़ान दरुमा-जी मंदिर के प्रमुख पुजारी, रेव सेइशी हीरोसे ने उन्हें एक दरुमा डॉल भेंट की। दरुमा जापान की आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, जिसकी ऐतिहासिक और आध्यात्मिक जड़ें भारत से भी जुड़ी मानी जाती हैं।


भारतीय संस्कृति की झलक से गूंजा टोक्यो

शुक्रवार को टोक्यो में पीएम मोदी का भारतीय और जापानी समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में मोहिनीयट्टम, कथक, भरतनाट्यम और ओडिसी जैसे शास्त्रीय नृत्य पेश किए गए।

  • राजस्थानी लोकगीत गाए गए।

  • जापानी नागरिकों ने गायत्री मंत्र का जाप किया।

  • भारतीय प्रवासियों ने “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।


सात साल बाद जापान का स्टैंडअलोन दौरा

पीएम मोदी का यह सात साल में जापान का पहला स्टैंडअलोन दौरा है। वे यहां 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं, जिसमें दोनों प्रधानमंत्री द्विपक्षीय प्रगति, रणनीतिक सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन जाएंगे, जहां वे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

Leave a Reply