महाकुंभ की Monalisa अब बॉलीवुड स्टार! “डायरी ऑफ मणिपुर” फिल्म से करेंगी डेब्यू, डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने किया साइन; किरदार को लेकर सस्पेंस बरकरार!

You are currently viewing महाकुंभ की Monalisa अब बॉलीवुड स्टार! “डायरी ऑफ मणिपुर” फिल्म से करेंगी डेब्यू, डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने किया साइन; किरदार को लेकर सस्पेंस बरकरार!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रयागराज महाकुंभ से सोशल मीडिया की सेंसेशन बनीं कजरारे नैनों वाली मोनालिसा अब बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली हैं! जी हां, जिस लड़की को कुछ दिन पहले तक कोई नहीं जानता था, वह अब बॉलीवुड मूवी में डेब्यू कर रही हैं।

माला बेचने वाली मोनालिसा सोशल मीडिया पर छाईं और रातों-रात स्टार बन गईं। और अब डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन कर लिया है! क्या आपको यकीन हो रहा है? नहीं ना? लेकिन यह सच है!

बता दें, जल्द ही “डायरी ऑफ मणिपुर” नाम की फिल्म में मोनालिसा नजर आएंगी। इस फिल्म के राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने खुद महेश्वर (मध्य प्रदेश) में मोनालिसा के घर जाकर उन्हें साइन किया है। यह फिल्म मणिपुर की खौफनाक घटनाओं पर आधारित होगी और मोनालिसा इसमें एक अहम किरदार निभाने वाली हैं! इसी के साथ मोनालिसा, जो पहले माला बेचकर गुजर-बसर करती थीं, अब कैमरे के सामने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरेंगी। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने खुद कहा है –”मैं मोनालिसा को फिल्म में अच्छे से प्रेजेंट करूंगा और उनका भविष्य सिनेमा में बनाना चाहता हूं।”

बता दें, फिल्म की कहानी मणिपुर हिंसा पर आधारित होगी, और कहा जा रहा है कि मोनालिसा इसमें एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का दमदार किरदार निभा सकती हैं। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

फिल्म का बजट 20 करोड़ के आसपास है। सुनने में आया है कि इसकी शूटिंग फरवरी में शुरू होने वाली है। मोनालिसा मार्च या अप्रैल तक शूटिंग में शामिल होंगी। सनोज मिश्रा एक प्रसिद्ध डायरेक्टर हैं, जिन्होंने ‘राम जन्मभूमि’, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’, और ‘काशी टू कश्मीर’ जैसी फिल्में बनाई हैं।

मोनालिसा की पॉपुलैरिटी अब सिर्फ तस्वीरों तक सीमित नहीं है! उन पर कई भोजपुरी गाने भी बन चुके हैं, जो धमाल मचा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी एक्टिंग दर्शकों को कितनी पसंद आती है।

 

Leave a Reply