मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही मानसून ट्रफ, अगले 4-5 दिन कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान; सोमवार को प्रदेश के 4 जिलों में अलर्ट

You are currently viewing मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही मानसून ट्रफ, अगले 4-5 दिन कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान; सोमवार को प्रदेश के 4 जिलों में अलर्ट

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में अगले 4-5 दिन कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिलेगी। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही है। लो प्रेशर एरिया भी बना हुआ है। इसके अलावा ओडिशा के पास डिप्रेशन एक्टिव है, जिसके अगले 24 से 48 घंटों में मजबूत होने की उम्मीद है। जिसके चलते अगले 4-5 दिन प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 4 जिले- अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में तेज भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, राज्य भर के 25 से अधिक अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।

रविवार को भोपाल, छतरपुर जिले के खजुराहो, उमरिया, बालाघाट के मलाजखंड, बैतूल, धार, गुना, पचमढ़ी, रतलाम और उज्जैन में हल्की बारिश जारी रही। राजगढ़ जिले के सारंगपुर और नर्मदापुरम के इटारसी में भी बारिश हुई।

Leave a Reply