जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्य प्रदेश में इस बार CM डॉ मोहन यादव के मंशानुरूप शासकीय स्तर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो जारी कर एक पोस्ट किया।
X पर किये पोस्ट में CM ने कहा – “मध्यप्रदेश भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के आशीर्वाद से धन्य भूमि है…प्रदेश में स्थित भगवान श्री कृष्ण से सम्बंधित सांदीपनि आश्रम, नारायण धाम, अमझेरा धाम एवं जानापाव धाम को राज्य सरकार द्वारा तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। आइये! जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हम सभी मिलकर इन धामों का सुमिरन करें।”