Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से 21 बच्चों की मौत के मामले में SIT ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. एमपी SIT टीम ने चेन्नई से कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रेसन के मालिक रंगनाथन गोविंदन को हिरासत में लिया है. SIT टीम आरोपी को तमिलनाडु के चेन्नई से गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट डिमांड पर मध्य प्रदेश लेकर आएगी.
SIT ने किया मालिक को गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने के बाद 21 मासूमों की जान जा चुकी है. इस मामले में मध्य प्रदेश जांच एजेंसी और SIT टीम चेन्नई पहुंची थी जिसके बाद टीम ने कंपनी के मालिक की जानकारी देने पर 20 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया था.
टीम ने कफ सिरप कंपनी के सभी ठिकानों पर जांच की और आज सुबह कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार कर लिया. SIT की टीम आज आरोपी मालिक को ट्रांजिट डिमांड पर मध्य प्रदेश लेकर आएगी.