जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मंगलवार को ओंकारेश्वर धाम में अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी की तृतीय चरण माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गौमुख घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माँ नर्मदा का पूजन किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण के लिए प्रार्थना की। यह यात्रा माँ नर्मदा, धर्म, धरा, धेनु, प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित थी और पूरे प्रदेश में धार्मिक चेतना जागृत करने का माध्यम बनी।
इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी के साथ ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन किए और विधि-विधान से जलाभिषेक किया। उन्होंने बाबा ओंकारेश्वर से प्रदेश में सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री राव देवेंद्र सिंह चौहान, सहायक सीईओ श्री अशोक महाजन सहित अन्य ट्रस्टियों ने मुख्यमंत्री को बाबा ओंकारेश्वर का पवित्र चित्र भेंट किया।
“यत् पिण्डे तत् ब्रह्माण्डे” – मुख्यमंत्री का आध्यात्मिक संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि “यत् पिण्डे तत् ब्रह्माण्डे”, अर्थात जो कुछ इस ब्रह्मांड में विद्यमान है, वही हमारे शरीर में भी निहित है। उन्होंने माँ नर्मदा की महिमा को रेखांकित करते हुए कहा कि जिस प्रकार परमात्मा हमारी आत्मा में विद्यमान हैं, उसी प्रकार नर्मदा का जल पवित्रता और जीवन शक्ति का स्रोत है। उन्होंने श्री दादा गुरुजी को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया और इस यात्रा को धर्म, संस्कृति और प्रकृति के संरक्षण का संगम बताया।
सिंहस्थ 2028 को भव्य बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महापर्व को ऐतिहासिक और दिव्य रूप देने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी तरह “ओंकारेश्वर लोक” का भी भव्य निर्माण किया जाएगा, जिससे ओंकारेश्वर धाम को वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण की लीलाभूमियों और सभी पवित्र स्थलों का संरक्षण एवं विकास हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने जहां लीलाएं की और जहां उनके चरण पड़े, उन सभी देवस्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा।
धार्मिक नगर होंगे शराब मुक्त, गौ-सेवा को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सभी धार्मिक नगरों को शराब मुक्त किया जाएगा और इस दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि गौ-पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार विशेष योजनाएं ला रही है और जो व्यक्ति 10 या अधिक गायें खरीदेगा, उसे सरकार की ओर से आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाएगा।
बता दें, इस भव्य समापन समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, मान्धाता विधायक नारायण पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े, महापौर अमृता यादव सहित कई व्यक्ति, अधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।