24 सितंबर को प्रदेश में एक्टिव होगा मानसून का नया सिस्टम, पूर्वी हिस्से में होगी बारिश; आज धार-इंदौर-उज्जैन समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना

You are currently viewing 24 सितंबर को प्रदेश में एक्टिव होगा मानसून का नया सिस्टम, पूर्वी हिस्से में होगी बारिश; आज धार-इंदौर-उज्जैन समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना
Rainy weather

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में 24 सितंबर से मानसून का नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर बन सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक सिस्टम गुजरात और राजस्थान के ऊपर है, लेकिन यह स्ट्रॉन्ग नहीं है। इस वजह से बारिश का दौर नहीं रहेगा। कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

वहीं, 24 सितंबर से प्रदेश में मानसून का नया सिस्टम एक्टिव होने से पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में बारिश होगी। साथ ही पश्चिमी हिस्से जैसे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में भी हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने शनिवार, 21 सितंबर को धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, खरगोन, सीहोर, रायसेन, बैतूल में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। जबकि, राजधानी भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर समेत अन्य जिलों में धूप खिली रहेगी।

Leave a Reply