कफ सिरप से मासूमों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(NHRC) ने नोटिस जारी किया है. NHRC ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. इसके साथ ही भारतीय औषधि महानियंत्रक को भी नोटिस दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच शुरू की
NHRC ने कफ सिरप से हुई मौत के बाद 3 राज्यों को नोटिस जारी किया है. NHRC ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही औषधि महानियंत्रक को भी नोटिस जारी करके रिपोर्ट मांगी है. मध्य प्रदेश में 18 मासूमों की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है.मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी की आज कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार डॉक्टर प्रवीण सोनी को 9 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. शनिवार देर रात परासिया डॉक्टर प्रवीण सोनी को कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपाल चौक से गिरफ्तार कर लिया गया था.