अब प्रदेश सरकार भरेगी NEET और JEE की फीस, छात्रों को दी जाएगी फ्री में कोचिंग; CM मोहन यादव का एलान

You are currently viewing अब प्रदेश सरकार भरेगी NEET और JEE की फीस, छात्रों को दी जाएगी फ्री में कोचिंग; CM मोहन यादव का एलान

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जनजातीय संस्कृति, परंपरा एवं रंगों से सराबोर खालवा, जिला खंडवा की धरा पर आज आयोजित “जनजातीय छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह” में जनजातीय वर्ग के विभिन्न क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर हरसूद एवं खालवा की बालिकाओं के लिए शासकीय महाविद्यालय हरसूद तक निःशुल्क बस सुविधा का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह एवं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी उपस्थित रहे।

सीएम ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश में नीट और जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों को फ्री में कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा छात्रों की फीस भी सरकार की तरफ से भरी जाएगी। उन्होंने कहा कि फीस भरने के साथ-साथ सरकार परीक्षा की तैयारी की भी व्यवस्था कराएगी।

सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश में आकांक्षा योजना के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्टूडेंटों को नेशनल लेवल पर होने वाली एंट्रेंस परीक्षाएं जैसे जेईई, नीट, एम्स और क्लेट के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए पांच बड़े शहरों को भी चयनित किया गया है, जिनमें राजधानी भोपाल के साथ इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में छात्रों के लिए कोचिंग करवाई जाएगी। छात्रों को केवल कोचिंग क्लास में जाना होगा, उनकी फीस का पैसा सरकार की तरफ से भरा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब और जनजातीय समाज के विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण करें, उसका पैसा भी सरकार की तरफ से दिया जाएगा। भले ही चाहे एक करोड़ रुपए लग जाए। क्योंकि सरकार लगातार जनजातीय क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिए काम कर रही है। इसलिए हमने जनजातीय क्षेत्र में छात्राओं के लिए बस सेवा भी शुरू की है, ताकि स्कूल-कॉलेज जाने में छात्राओं को सुविधा हो सके। सीएम ने कहा, एक ओर राज्य सरकार की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित होकर उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले चयनित विद्यार्थी जनजातीय समाज के लिए प्रेरणा हैं, वहीं विदेश से शिक्षा पूर्ण कर लौटे विद्यार्थी भी विश्व पटल पर मध्य प्रदेश की आभा को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। हम राज्य के प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास एवं उज्ज्वल भविष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं। प्रदेश के प्रत्येक विद्यार्थी के सपनों की उड़ान पूर्ण हो, यही मेरा प्रयास एवं शुभकामनाएं हैं।

Leave a Reply