छतरपुर पथराव मामले पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दी अपनी प्रतिक्रिया , बोले – “भारत को भारत ही रहने दीजिए, इसे बांग्लादेश मत बनाइए”

You are currently viewing छतरपुर पथराव मामले पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दी अपनी प्रतिक्रिया , बोले – “भारत को भारत ही रहने दीजिए, इसे बांग्लादेश मत बनाइए”

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस पर पथराव की घटना पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्रतिकिय्रा दी है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि भारत को भारत ही रहने दीजिए, इसे बांग्लादेश मत बनाइए. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने पुलिस की सराहना करते हुए कहा की पुलिस प्रशासन पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए’.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने घटना को लेकर कहा, ”निश्चत रूप से यह घटना निंदनीय है. पुलिस हमारी सुरक्षा करती है और हम उनके ऊपर ही हमला कर देंगे तो यह कृत्य यह दर्शाता है कि शिक्षा का अभाव है, जो भी अशिक्षित है वह विवाद करता है और जो शिक्षित होता है वह संवाद करता है”. उन्होंने कहा कि कानून की रक्षा करने की जिम्मेदारी भी हमारी है.

उन्होंने आगे कहा कि भारत को भारत ही रहने दीजिए इसे बांग्लादेश या श्रीलंका बनाने की कोशिश मत कीजिए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पुलिस ने सहनशीलता भी दिखाई है और साथ ही यह सीख भी दी गई है कि अगर आप गलत करोगे तो छत से अलग घर हो ही जाएगा. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पुलिस ही हमारी सुरक्षा करती है, अब पुलिस ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो हमारी सुरक्षा कैसे कर पाएगी.

Leave a Reply