सुप्रीम कोर्ट में हमले की कोशिश के बाद CJI गवई से PM मोदी ने की बात

You are currently viewing सुप्रीम कोर्ट में हमले की कोशिश के बाद CJI गवई से PM मोदी ने की बात

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई पर हुई हमले की कोशिश पर प्रधानमंत्री ने नाराजगी जाहिर की है. इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जस्टिस बीआर गवई से बात की. पीएम ने कहा कि ऐसी घटना से हर एक भारतीय क्षुब्ध है. ऐसे निंदनीय कृत्यों की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है.

‘न्यायमूर्ति गवई के धैर्य की सराहना करता हूं’

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने CJI जस्टिस बीआर गवई से बातचीत की. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करक दी पीएम मोदी ने लिखा, ‘भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति बीआर गवई से बात की. आज सुबह सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय क्षुब्ध है. हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है. यह अत्यंत निंदनीय है. ऐसी स्थिति में न्यायमूर्ति गवई द्वारा प्रदर्शित धैर्य की मैं सराहना करता हूं. यह न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’

Leave a Reply