योगी सरकार की तारीफ, सपा पर निशाना… लखनऊ की रैली में मायावती ने अखिलेश से पूछा- सत्ता में रहकर PDA क्यों नहीं याद आया?

You are currently viewing योगी सरकार की तारीफ, सपा पर निशाना… लखनऊ की रैली में मायावती ने अखिलेश से पूछा- सत्ता में रहकर PDA क्यों नहीं याद आया?

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम की पुण्‍यतिथि पर एक बडे़ कार्यक्रम का आयाेजन किया. इस कार्यक्रम में अपार संख्‍या में बसपा के कार्यकर्ता और समर्थक कांशीराम को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे. कार्यक्रम में भारी संख्‍या में पहुंचे समर्थकों का मायावती ने आभार प्रकट किया और कहा कि इस समर्थन को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा. मायावती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी सरकार की तारीफ भी की, तो वहीं समाजवादी पार्टी पर तीखा निशाना साध दिया.

हमारी पार्टी भाजपा सरकार की आभारी है – मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश में बने पार्क और स्‍मारक स्‍थलों की बात करते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार थी और कांशीराम के आदर-सम्मान में यह स्मारक स्थल बनाया गया था तो उसी समय हमारी सरकार ने ये व्यवस्था की थी कि हम लोग यहां आने वालों से टिकट लेंगे. जिसका पैसा लखनऊ में बनाए गए स्मारक और पार्कों के रख-रखाव में इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन दुख की बात यह है कि वर्तमान भाजपा की सरकार से पहले यहां सपा की सरकार थी तो सपा सरकार ने उस टिकट के पैसे को दबाकर रख लिया. हालत बहुत जर्जर हो चुकी थी.

उन्‍हाेंने कहा कि उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित चिट्ठी के जरिए कहा और आग्रह किया कि टिकटों के पैसे को रखरखाव पर लगाया जाए. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेकर हमसे वादा किया कि जो भी पैसा टिकटों के जरिए आता है वह इन स्थलों के रखरखाव के लिए लगाया जाएगा इसलिए हमारी पार्टी उनकी(भाजपा सरकार) की आभारी है.

Leave a Reply