जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर-19 में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक बड़ी आग लगने की घटना ने पूरे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। यह आग सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी, और देखते ही देखते 20 सिलेंडरों में धमाके हुए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि रेलवे ब्रिज के नीचे से उठते धुएं और लपटों के बीच एक ट्रेन भी गुजरी। यात्रियों ने इस भयावह घटना के वीडियो बनाए।
आग पर काबू पाने के लिए तुरंत 12 फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया। करीब एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक 50 से अधिक टेंट जलकर खाक हो चुके थे। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी इस आग की चपेट में आ गया। एनडीआरएफ की 4 टीमें और कई एंबुलेंस भी राहत कार्य में जुटीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना स्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। यह घटना उनके हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के कुछ समय बाद घटी। प्रशासन ने बताया कि महाकुंभ में फायर सेफ्टी के लिए 350 से अधिक फायर ब्रिगेड, 50 फायर स्टेशन, और 2000 से अधिक प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, उन्नत तकनीक से लैस 4 आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (LWT) भी लगाए गए हैं, जो 35 मीटर ऊंचाई तक आग बुझाने में सक्षम हैं।
मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और एसएसपी राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी की। एसएसपी ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।