ओडिशा की छात्रा की दर्दनाक मौत पर भड़का जनाक्रोश, बालासोर से भुवनेश्वर तक सड़कों पर उतरे लोग; HOD गिरफ्तार, प्रिंसिपल भी जेल में!

You are currently viewing ओडिशा की छात्रा की दर्दनाक मौत पर भड़का जनाक्रोश, बालासोर से भुवनेश्वर तक सड़कों पर उतरे लोग; HOD गिरफ्तार, प्रिंसिपल भी जेल में!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

ओडिशा में एक छात्रा की आत्मदाह के बाद मौत ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। राज्य में 12 जुलाई को बालासोर के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा ने सेक्शुअल हैरेसमेंट से तंग आकर खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगा ली। छात्रा को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल और फिर AIIMS भुवनेश्वर रेफर किया गया, लेकिन 14 जुलाई को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ छात्रा के परिवार, बल्कि पूरे राज्य को गहरे दुख और गुस्से से भर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, छात्रा कॉलेज में इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स की स्टूडेंट थी और लंबे समय से विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू के यौन उत्पीड़न की शिकार थी। जब उसने यह बात कॉलेज प्रशासन से कही, तो उसे उल्टा शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया। प्रिंसिपल दिलीप घोष ने छात्रा से कहा कि वो मामला शांत करे। लेकिन जब उसे कोई राहत नहीं मिली, तो उसने कॉलेज कैंपस में ही खुद को आग के हवाले कर दिया।

इस सनसनीखेज मामले के बाद पुलिस ने 12 जुलाई को ही आरोपी HoD को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन जनता का गुस्सा तब और भड़क उठा जब पीड़िता ने 14 जुलाई को अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी भुवनेश्वर AIIMS में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंची थीं। उन्होंने अस्पताल में जाकर छात्रा से मुलाकात की और बेहतर इलाज का आश्वासन दिया, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। उसी शाम छात्रा ने आखिरी सांस ली।

छात्रा की मौत के बाद पूरे ओडिशा में जन आक्रोश फैल गया। कांग्रेस सहित 8 विपक्षी दलों ने गुरुवार को राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया। भद्रक में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को रोक दिया, वहीं भुवनेश्वर में सड़कें जाम रहीं और बस सेवा पूरी तरह बाधित हो गई। कई यात्रियों को पैदल ही घर जाना पड़ा। चेन्नई-कोलकाता हाईवे पर टायर जलाकर सड़कें बंद कर दी गईं, जिससे ट्रकों की लंबी कतारें लग गईं। मयूरभंज सहित कई जिलों में दुकानें बंद रहीं और बाजारों में सन्नाटा छा गया।

सिर्फ इतना ही नहीं, बढ़ते विरोध और जनदबाव के बीच 14 जुलाई को पुलिस ने कॉलेज प्रिंसिपल दिलीप घोष को भी गिरफ्तार कर लिया। राज्य सरकार ने उन्हें पहले ही सस्पेंड कर दिया था।

Leave a Reply