रोहित की फिटनेस पर सवाल या बॉडी शेमिंग? कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से मचा बवाल, रोहित को कहा ‘मोटा’ और ‘बेअसर कप्तान’: भाजपा का तंज: “जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हारे, वे अब रोहित पर सवाल उठा रहे!”

You are currently viewing रोहित की फिटनेस पर सवाल या बॉडी शेमिंग? कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से मचा बवाल, रोहित को कहा ‘मोटा’ और ‘बेअसर कप्तान’: भाजपा का तंज: “जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हारे, वे अब रोहित पर सवाल उठा रहे!”

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की धमाकेदार जीत के बाद मैदान से ज्यादा बवाल सियासी गलियारों में मच गया। जी हाँ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस और कप्तानी पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा— “एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं, उन्हें वजन कम करना चाहिए।”

बस, फिर क्या था! यह बयान आग की तरह फैल गया और सियासत का खेल शुरू हो गया। भाजपा ने इसे “सेल्फमेड चैंपियन का अपमान” और “बॉडी शेमिंग” करार देते हुए कांग्रेस पर हमला बोल दिया। जिसके बाद खुद कांग्रेस को भी बैकफुट पर आना पड़ा और प्रवक्ता शमा मोहम्मद को अपना पोस्ट डिलीट करने का निर्देश दिया गया।

हालांकि, शमा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा “औसत दर्जे के कप्तान हैं, जिनके पास बस किस्मत से टीम इंडिया की कप्तानी आ गई।” इतना ही नहीं शमा ने उनकी तुलना सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों से कर डाली और सवाल उठाया कि रोहित में ऐसा क्या “वर्ल्ड क्लास” है? 

राजनीतिक बयानबाजी का खेल जारी…

कांग्रेस ने जहां खुद को इस बयान से अलग कर लिया और भविष्य में “सावधानी” बरतने की सलाह दी, वहीं भाजपा ने मौका लपक लिया। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा— “जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को बेकार बता रहे हैं!”

पूर्व कांग्रेसी और अब भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने तो कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कह दिया— “यह वही पार्टी है जिसने दशकों तक खिलाड़ियों का अपमान किया है और अब एक चैंपियन क्रिकेटर का मजाक उड़ा रही है!”

वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डॉ. शमा मोहम्मद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक क्रिकेट के दिग्गज के बारे में ऐसे विचार व्यक्त किए हैं, जो पार्टी की विचारधारा के विपरीत हैं। उन्हें इन पोस्टों को हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इन तमाम विवादों के बीच असली हीरो तो टीम इंडिया रही, जिसने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। इस जीत में श्रेयस अय्यर की 79 रनों की पारी और वरुण चक्रवर्ती की घातक 5 विकेट की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई।

अब 4 मार्च को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। लेकिन मैदान पर असली मुकाबला क्रिकेट का होगा या फिर बयानबाजी का, यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply