स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में जारी बारिश का दौर, 5 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट …

You are currently viewing स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में जारी बारिश का दौर, 5 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट …

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्य प्रदेश में आज स्वतंत्रता दिवस के दिन भोपाल और इसके आस-पास के जिलों में सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। वहीं शहर के अलग-अलग क्षेत्रों हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

दरअसल, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर-पश्चिम राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना है। इस कारण से यहां मानसून ट्रफ प्रदेश के सीधी जिले से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। इस ट्रफ के गुजरने के चलते प्रदेश के अलग अलग जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। वही एमपी में फ़िलहाल 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है।

Leave a Reply