शिलॉन्ग से लौटे राजा रघुवंशी के भाई विपिन, अब हाईकोर्ट में जमानत रद्द कराने की तैयारी: तीन आरोपियों को मिली जमानत से टूटा परिवार, मां की तबीयत बिगड़ी!

You are currently viewing शिलॉन्ग से लौटे राजा रघुवंशी के भाई विपिन, अब हाईकोर्ट में जमानत रद्द कराने की तैयारी: तीन आरोपियों को मिली जमानत से टूटा परिवार, मां की तबीयत बिगड़ी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में न्याय की उम्मीद लिए उनके भाई विपिन रघुवंशी शनिवार रात शिलॉन्ग से वापस इंदौर लौट आए हैं। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा की हत्या के बाद पूरे देश का ध्यान इस सनसनीखेज मामले पर गया था। राजा की हत्या 24 मई को मेघालय के सोहरा में हुई थी, जहां वह अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गए थे।

विपिन रघुवंशी पिछले सोमवार को शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए थे और मंगलवार को वहां पहुंचकर उन्होंने न केवल कानूनी प्रक्रिया में सक्रियता दिखाई, बल्कि सोहरा जाकर भाई की हत्या स्थल पर पूजा-अर्चना भी की। विपिन ने बताया कि पहले जिन वकीलों की सेवाएं ली गई थीं, अब उन्हें बदल दिया गया है और अब नया वकील केस को देख रहा है। सोमवार को यह नया वकील आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत खारिज करने की याचिका हाईकोर्ट में दायर करेगा।

विपिन का कहना है कि अगर मेघालय हाईकोर्ट से उन्हें न्याय नहीं मिलता, तो वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने में भी पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान विपिन ने पुलिस अधिकारियों से पीएम रिपोर्ट और चालान डायरी को लेकर भी बातचीत की। उनका मानना है कि रिपोर्ट कोर्ट के जरिए ही उपलब्ध होगी, जिसकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

शिलॉन्ग प्रवास के दौरान विपिन ने घटनास्थल के फोटो और वीडियो भी लिए, जहां राजा का शव खाई में मिला था। उन्होंने स्थानीय पुलिस और अस्पताल प्रशासन से भी संपर्क किया, जिससे उन्हें राजा का डेथ सर्टिफिकेट प्राप्त हो सका। गौरतलब है कि इस सर्टिफिकेट के लिए रघुवंशी परिवार पिछले कई दिनों से संघर्ष कर रहा था।

इस बीच, इंदौर में राजा के भाई सचिन रघुवंशी अपनी मां की देखभाल में लगे हैं। तीन आरोपियों को मिली जमानत की खबर के बाद मां की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद सचिन उन्हें अकेला छोड़ने की स्थिति में नहीं थे। परिजन और रिश्तेदार लगातार मां का मनोबल बढ़ाने में जुटे हैं।

राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से तीन को जमानत मिल चुकी है। यह बात रघुवंशी परिवार को भीतर तक झकझोर गई है, लेकिन अब विपिन की अगुवाई में कानूनी लड़ाई को नई दिशा देने की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply