रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल का ‘The World’s Best School Awards’ में चयन हुआ!

You are currently viewing रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल का ‘The World’s Best School Awards’ में चयन हुआ!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के विनोबा सीएम राइज स्कूल ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 की ‘नवाचार श्रेणी’ में शीर्ष 3 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

जानकारी के मुताबिक, एजुकेशन फील्ड में इंटरनेशनल लेवल पर दिए जाने वाले ‘The World’s Best School Awards’ में MP के एकमात्र सरकारी स्कूल का सिलेक्शन हुआ है। साथ ही शिक्षा में नवाचार करने वाले टॉप-3 में यूके के ग्रेंज स्कूल और थाईलैंड के स्टारफिश स्कूल का भी सिलेक्शन हुआ है। अब 24 अक्टूबर को तीनों स्कूलों में से पहले स्थान के लिए एक स्कूल का सिलेक्शन होगा। अगर रतलाम का स्कूल टॉप फर्स्ट में आता है, तो 10,000 यूके डॉलर यानी 8 से 8.30 लाख रुपए स्कूल को मिलेंगे।

बता दें, स्कूल के टॉप-3 में शामिल होने की घोषणा होते ही स्कूल प्रिंसिपल संध्या वोहरा, वाइस प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह राठौर के साथ स्कूल स्टाफ और पेरेंट्स भी झूम उठे। शिक्षकों ने गाना गाया और जमकर झूमे। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, डीईओ केसी शर्मा ने भी खुशी मनाई।

वहीं, CM मोहन यादव ने X पर पोस्ट कर लिखा, “आज सभी मध्यप्रदेश वासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि रतलाम जिले के विनोबा सीएम राइज स्कूल ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 की ‘नवाचार श्रेणी’ में शीर्ष 3 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में अपनी जगह बनाएगा। मैं विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्कूल शिक्षा की पूरी टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। मध्यप्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु इस प्रकार की दूरदर्शी पहलों को सदैव क्रियाशील बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित है।”

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि सीएम राइज विनोबा स्कूल रतलाम ने शिक्षा में नवाचार करके दुनिया के अंदर तीसरा स्थान हासिल किया है। रतलाम के लिए यह गौरव का विषय है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है। सीएम राइज की कल्पना को साकार करने में सीएम डॉ. मोहन यादव और शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

Leave a Reply