फरवरी में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी! अब मार्च से मई तक हीटवेव का अलर्ट, होली के बाद पारा 45°C के पार जाने की आशंका; रातें भी होंगी तपती

You are currently viewing फरवरी में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी! अब मार्च से मई तक हीटवेव का अलर्ट, होली के बाद पारा 45°C के पार जाने की आशंका; रातें भी होंगी तपती

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मौसम इस बार आंख मिचौली नहीं, सीधे पसीने छुड़ाने के मूड में है। जी हाँ, सर्दी के मौसम में ही गर्मी ने दस्तक दे दी, और फरवरी 2025 ने पिछले 125 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया क्योंकि 1901 के बाद यह सबसे गर्म फरवरी दर्ज की गई है। वहीं, अगर बात मध्यप्रदेश की की जाए तो यहाँ भी गर्मी ने अपनी आहट दे दी है और होली के बाद पारा और चढ़ सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 4 महीने तेज गर्मी पड़ने वाली है। 15 मार्च के बाद राज्य में हीटवेव चलने लगेगी, और इस बार पारा सामान्य से 2-3 डिग्री ज्यादा रहेगा। यानी कि मार्च से मई के बीच 15 से 20 दिन तक हीट वेव चलेगी, जबकि अप्रैल और मई में 30 से 35 दिन तक लू के थपेड़े झेलने पड़ सकते हैं। खासतौर पर ग्वालियर-चंबल सबसे ज्यादा तपेंगे।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मार्च में कई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव रहेंगे, जिससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में हल्की बारिश हो सकती है।

होली के बाद जहां ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना है, वहीं अप्रैल और मई में ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है। इतना ही नहीं, मार्च में रातें भी गर्म होंगी, और पारा 25 से 30 डिग्री तक जा सकता है।

रविवार को होगी बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को पश्चिम-उत्तर भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहा है। इसके चलते 4 मार्च को इंदौर, ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और शिवपुरी जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है, जबकि भिंड, मुरैना और श्योपुर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

Leave a Reply