सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत भोपाल में आयोजित हुई समीक्षा बैठक, CM यादव भी हुए शामिल, कहा – दूसरे चरण में सदस्यता का नया रिकॉर्ड बनाएंगे

You are currently viewing सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत भोपाल में आयोजित हुई समीक्षा बैठक, CM यादव भी हुए शामिल, कहा – दूसरे चरण में सदस्यता का नया रिकॉर्ड बनाएंगे

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने आज भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक में सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा सदस्य संख्या के रिकॉर्ड पर खुशी जताई।

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि सदस्यता अभियान को लेकर सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद से लेकर बूथ तक का कार्यकर्ता अभियान में लगे हुए हैं और यही कारण है कि मध्यप्रदेश में अभियान को सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि हम दूसरे चरण में सदस्यता का यह रिकॉर्ड पीछे छोड़ देंगे। CM ने पहले चरण में एक करोड़ का आंकड़ा पार होने पर खुशी जाहिर की।

बता दें, मध्य प्रदेश ने हाल ही में 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूरे हुए सदस्यता अभियान के पहले चरण में ही एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है। पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा के मुताबिक सभी सदस्यों की समीक्षा की जाएगी और आज से वही काम शुरू हुआ जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल हुए।

Leave a Reply