रीवा एयरपोर्ट को मिला DGCA का लाइसेंस, जल्द शुरू होंगी उड़ानें; CM यादव ने मध्यप्रदेश वासियों को दी हार्दिक बधाई

You are currently viewing रीवा एयरपोर्ट को मिला DGCA का लाइसेंस, जल्द शुरू होंगी उड़ानें; CM यादव ने मध्यप्रदेश वासियों को दी हार्दिक बधाई

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट से अब एयरक्राफ्ट आसानी से उड़ान भर सकेंगे। बता दें, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने रीवा एयरपोर्ट को लाइसेंस दे दिया है, जिसके बाद अब इस एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू हो जाएँगी।

इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X हैंडल पर दी। उन्होंने लिखा, “विकसित मध्यप्रदेश की ओर एक और कदम… ✈️ मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में स्थित रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए का लाइसेंस प्राप्त हुआ है, जिससे प्रदेश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का विस्तार होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश’ के ध्येय अंतर्गत रीवा एयरपोर्ट, विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जहां से यात्री उड़ानों के साथ ही मालवाहक उड़ानों के परिचालन शुरू करने का DGCA से आधिकारिक लाइसेंस मिल गया है। इस एयरपोर्ट के द्वारा रीवा के विभिन्न सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में भी विस्तार होगा। मैं मध्यप्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई देता हूं, साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू किंजरपु जी को धन्यवाद प्रेषित करता हूं।”

बता दें, भोपाल, जबलपुर, खजराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद रीवा प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट है, जिसे डीजीसीए ने लाइसेंस दिया है। इस एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के साथ-साथ रीवा की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के गांवों के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। वहीं, एयर कनेक्टिविटी होने से यहां विकास को भी रफ्तार मिलेगी। बता दें, रीवा एयरपोर्ट सरकार की उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक-UDAN) योजना के तहत बनाया गया है। इसका उद्देश्य विमान यात्रा को आम जनता के लिए आसान बनाना है। इससे छोटे शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके अलावा अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply