RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए दिल्ली रवाना होंगे; बीते 10 साल में हो चुके हैं तीन बड़े ऑपरेशन

You are currently viewing RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए दिल्ली रवाना होंगे; बीते 10 साल में हो चुके हैं तीन बड़े ऑपरेशन

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बीते दो दिनों से खराब बताई जा रही है। उनकी ब्लड शुगर बढ़ने की खबर सामने आई है, जिससे उनकी पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं फिर से उभर आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुगर लेवल बढ़ने के कारण उनके एक पुराने जख्म में तकलीफ बढ़ गई है, जिसके चलते उनका इलाज पटना स्थित राबड़ी आवास पर चल रहा है। परिवार और डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए दिल्ली ले जाने का फैसला किया गया है। बुधवार यानी आज शाम 4:05 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट (AI 408) से लालू यादव दिल्ली रवाना हो सकते हैं। इस दौरान उनके साथ छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। वहीं, उनकी बेटी मीसा भारती पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं और उनके इलाज की व्यवस्था में जुटी हुई हैं।

7 दिन पहले हुए थे प्रदर्शन में शामिल

बीते कुछ समय से लालू यादव बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। 26 मार्च को वह गर्दनीबाग में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन में शामिल हुए थे। तेजस्वी यादव के साथ इस विरोध प्रदर्शन में पहुंचकर उन्होंने कहा था, “गलत हो रहा है। सरकार को देखना चाहिए। हम इसके विरोध में हैं। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। नीतीश कुमार उन लोगों के साथ हैं, जो इस बिल का समर्थन कर रहे हैं। जनता सब समझ रही है।” लालू यादव के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी थी।

बीते 10 साल में हो चुके हैं तीन बड़े ऑपरेशन

76 वर्षीय लालू यादव पिछले एक दशक में तीन बड़े ऑपरेशन करवा चुके हैं13 सितंबर 2024 को मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी, जिसमें उन्हें एक स्टेंट लगाया गया था। इससे पहले, 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी डोनेट की थी।

2014 में लालू यादव की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। करीब 6 घंटे चले इस ऑपरेशन में उनके दिल की एऑर्टिक वॉल्व को बदला गया था और दिल में मौजूद 3 एमएम के छेद को बंद किया गया था। इन तीन प्रमुख सर्जरी के बाद लालू यादव को लगातार मेडिकल निगरानी में रहना पड़ता है और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही जीवनशैली अपनानी पड़ती है।

सिंगापुर में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

साल 2022 में सिंगापुर के एक अस्पताल में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी दान की थी। सर्जरी के बाद उनकी सेहत में सुधार देखने को मिला और वह धीरे-धीरे फिर से राजनीति में सक्रिय होने लगे। हाल ही में जब रोहिणी आचार्य ने सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तब लालू यादव उनके समर्थन में प्रचार करने भी पहुंचे थे। हालांकि, डॉक्टरों की हिदायत के चलते किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उन्हें खास परहेज करना पड़ता है और किसी भी तरह के तनाव से बचने की सलाह दी जाती है

लालू यादव की सेहत को लेकर उनके समर्थकों में चिंता है। फिलहाल, उन्हें दिल्ली ले जाकर वहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) या किसी अन्य बड़े अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है

Leave a Reply