एमपी के महू में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरी, 5 की मौत; CM यादव ने किया 2-2 लाख आर्थिक सहायता देने का ऐलान …

You are currently viewing एमपी के महू में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरी, 5 की मौत; CM यादव ने किया 2-2 लाख आर्थिक सहायता देने का ऐलान …

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्य प्रदेश के इंदौर के पास महू के चोरल गांव में गुरुवार देर रात एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह उस समय लगी जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने तुरंत सिमरोल पुलिस को सूचना दी। पुलिस-प्रशासन की टीम ने तीन जेसीबी और एक पोकलेन की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया। करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू के दौरान एक-एक कर पांचों मजदूरों के शव निकाले गए। मृतकों में दो सगे भाई और कॉन्ट्रेक्टर भी शामिल हैं।

घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

जानकारी के अनुसार, फार्म हाउस पर काम करने वाले सभी मजदूर इंदौर के रहने वाले हैं। वहीं, निर्माणाधीन इमारत में गुरुवार को ही स्लैब डाली गई थी। काम खत्म होने के बाद रात में खाना खाकर निर्माणाधीन इमारत में ही सोए थे। बता दें, छत लोहे के एंगल पर डाली गई थी। वजन नहीं सह पाने के कारण छत भरभराकर गिर गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसे में पवन पिता भवरलाल पांचाल, हरिओम पिता रमेश, अजय पिता रमेश, गोपाल पिता बाबूलाल प्रजापति और राजा की मौत हुई है।

 

Leave a Reply