मध्य प्रदेश विधानसभा में हंगामा: हाथों में सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, हंगामे के बीच सदन पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव; 12 मार्च को पेश होगा 2025-26 का बजट, 4 लाख करोड़ के आंकड़े की संभावना

You are currently viewing मध्य प्रदेश विधानसभा में हंगामा: हाथों में सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, हंगामे के बीच सदन पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव; 12 मार्च को पेश होगा 2025-26 का बजट, 4 लाख करोड़ के आंकड़े की संभावना

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन भी जबरदस्त हंगामे से भरा रहा। कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया और हाथों में प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान कुछ विधायक सपेरों की तरह सांप रखने की टोकरी भी साथ लाए। जैसे ही ये विधायक सदन के बाहर पहुंचे, वहां अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला—कुछ नेता हवा में सांप लहराते दिखे तो कुछ टोकरी खोलकर प्रदर्शन करते नजर आए।

कांग्रेस विधायकों का कहना था कि सरकार युवाओं को सांप की तरह डस रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले किए गए वादों के बावजूद युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया, बल्कि सरकार ने उनके सपनों को कुचल दिया। प्रदर्शनकारी विधायकों ने सरकार को घेरते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हंगामे के बीच सदन पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव

इसी बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे। बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन और अंदर चल रही बहस के कारण माहौल गरमा गया।

बता दें, मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र हंगामे की भेंट उस वक्त चढ़ता नजर आया जब मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई, इस दौरान कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रदेश के स्कूलों में 70,000 शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठा दिया। जिसके बाद मंत्री विश्वास सारंग ने फौरन विरोध जताते हुए कहा कि जयवर्धन सिंह अभिभाषण से हटकर बातें कर रहे हैं। सत्ता पक्ष के अन्य सदस्य भी उनके समर्थन में खड़े हो गए, जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। जवाब में कांग्रेस विधायकों ने भी जोरदार शोर-शराबा किया, जिससे सदन में भारी अव्यवस्था फैल गई।

वहीं, विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल खत्म होते ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 19,206 करोड़ 79 लाख 529 रुपए के दूसरे अनुपूरक बजट को सदन के पटल पर रखा। बता दें, वित्त मंत्री देवड़ा 12 मार्च को सत्र के तीसरे दिन 2025-26 के लिए मुख्य बजट पेश करेंगे। इस बार बजट 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का पेश होने की संभावना है।

Leave a Reply