मौत की घाटी बनी सापुतारा! गुजरात में MP के श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत, 35 घायल!

You are currently viewing मौत की घाटी बनी सापुतारा! गुजरात में MP के श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत, 35 घायल!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

गुजरात के डांग जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। यह दर्दनाक घटना सापुतारा घाट इलाके में तड़के करीब 4 बजे हुई, जब बस अचानक अनियंत्रित होकर घाटी में जा समाई। हादसे में विदिशा निवासी बस ड्राइवर और शिवपुरी के चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 यात्री घायल हो गए। इनमें से 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें डांग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक घायल को सूरत रेफर किया गया है।

बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 48 श्रद्धालुओं को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी। सापुतारा से करीब ढाई किलोमीटर दूर, खतरनाक मोड़ पर बस का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिर गई। घने अंधेरे और दुर्गम इलाके के बावजूद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों से श्रद्धालुओं का यह दल 23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा पर निकला था और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व गुजरात के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान कुल चार बसें थीं, जिनमें से एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है। साथ ही सरकार ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। घायलों के इलाज का पूरा खर्च प्रशासन उठाएगा।

डांग SP एस.जी. पाटिल ने बताया कि ड्राइवर की गलती से बस 30 फीट गहरी खाई में गिरी। 48 यात्रियों में से 5 की मौत हो गई है। बाकी का इलाज चल रहा है। गंभीर घायलों को आहवा सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने गुजरात बस हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त की है। मंत्री ने कहा कि तीर्थाटन पर गए अशोकनगर, गुना, शिवपुरी के श्रद्धालियों की मौत की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। राकेश शुक्ला ने दंदरौआ धाम सरकार से मृत लोगों को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Leave a Reply