जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज से पहले जबरदस्त चर्चा में थी और सलमान के फैंस को इससे काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती अच्छी कमाई के बावजूद ‘सिकंदर’ दर्शकों को पूरी तरह इंप्रेस करने में नाकाम होती दिख रही है। कमजोर स्क्रिप्ट और साधारण प्लॉट के कारण फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसका असर अब थिएटरों पर भी दिखने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई शहरों के थिएटरों से ‘सिकंदर’ के शो कैंसिल किए जा रहे हैं और उसकी जगह दूसरी फिल्में लगाई जा रही हैं।
कई थिएटरों से हटाई गई ‘सिकंदर’, मोहनलाल की ‘L2: एंपुरान’ को मिल रही जगह
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूरत, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर के कई थिएटरों से ‘सिकंदर’ को हटा दिया गया है। मुंबई के कांदीवली स्थित आइनॉक्स रघुलीला में ‘सिकंदर’ के शाम 5:30 बजे वाले शो की जगह गुजराती फिल्म ‘उमबारो’ को रिप्लेस कर दिया गया है। वहीं, 1 अप्रैल से यहां रात 9:30 बजे का शो भी हटाकर ‘ऑल द बेस्ट पांड्या’ को शामिल कर लिया गया है।
इसके अलावा, सिनेपॉलिस सीवुड और पीवीआर ओरियन मॉल में सिकंदर के 5:30 बजे और 9:30 बजे के शो को हटा दिया गया है और उनकी जगह मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘L2: एंपुरान’ को लगाया गया है। वहीं, साउथ मुंबई के आइनॉक्स नरिमन पॉइंट में रात 8 बजे और मेट्रो आइनॉक्स में रात 8:30 बजे ‘सिकंदर’ की जगह अब जॉन अब्राहम की फिल्म ‘डिप्लोमैट’ दिखाई जा रही है।
ओपनिंग जबरदस्त, लेकिन बाद में फीकी पड़ी फिल्म
फिल्म की शुरुआत जबरदस्त रही थी। ‘सिकंदर’ ने पहले दिन 26 करोड़ रुपए की दमदार ओपनिंग ली। सलमान के स्टारडम और वीकेंड रिलीज का फायदा फिल्म को मिला। इसके अगले दिन ईद के मौके पर फिल्म ने 29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हालांकि, तीसरे दिन यानी सोमवार को कलेक्शन में गिरावट आई और फिल्म ने सिर्फ 19.5 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर, अब तक फिल्म 74.5 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है, लेकिन आगे के ट्रेंड को देखते हुए फिल्म के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मशहूर डायरेक्टर की फिल्म, फिर भी नहीं चला जादू
‘सिकंदर’ को मशहूर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है, जो ‘गजनी’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म की कहानी राजकोट के राजा संजय पर आधारित है, जो एक मंत्री के बेटे को सबक सिखाने के चक्कर में खतरनाक दुश्मनी मोल ले लेता है। इस बदले की लड़ाई में संजय अपनी पत्नी साईंश्री को खो देता है। हालांकि, दर्शकों को फिल्म की स्टोरीलाइन ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाई और इसे क्लिशेड और प्रेडिक्टेबल करार दिया जा रहा है।