श्रीकृष्ण गमन पथ का करेंगे निर्माण ! उज्जैन में राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा की बड़ी घोषणा

You are currently viewing श्रीकृष्ण गमन पथ का करेंगे निर्माण ! उज्जैन में राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा की बड़ी घोषणा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा श्री कृष्‍ण जन्माष्टमी के अवसर पर उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

बता दें, CM भजन लाल शर्मा कृष्ण जन्माष्टमी पर सुबह मथुरा गए और फिर दोपहर करीब 3.45 उज्जैन पहुंचे। इस दौरान सीएम ने अपने परिवार के साथ गर्भगृह में भगवान महाकाल के दर्शन किए और फिर नंदी हॉल से भगवान का आशीर्वाद लिया. वहींं, भजनलाल शर्मा ने बाबा महाकाल की पालकी का भी पूजन किया. इस दौरान महाकाल मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का सम्मान किया.

इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा,“मैं मथुरा से महाकाल की नगरी में आया हूँ. राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार मिलकर श्रीकृष्ण गमन पथ का निर्माण करेंगी. इस पथ पर वे सभी स्थान शामिल होंगे, जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण ने यात्रा की थी. इन स्थानों को विकसित किया जाएगा, जिससे धार्मिक और सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके.” श्रीकृष्ण गमन पथ के तहत राजस्थान के भरतपुर स्थित बांकी बिहारी मंदिर और द्वारकाधीश मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों को भी विकसित किया जाएगा.

बता दें, श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सांदीपनि आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान कृष्ण, सुदामा, बलराम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

Leave a Reply

nine − eight =