मध्यप्रदेश में बारिश का सबसे स्ट्रॉन्ग एक्टिव, मौसम विभाग ने कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया; स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित

You are currently viewing मध्यप्रदेश में बारिश का सबसे स्ट्रॉन्ग एक्टिव, मौसम विभाग ने कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया; स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में गुरुवार को मौसम विभाग ने 13 जिलों में बारिश और बाढ़ का रेड अलर्ट और 25 जिलों में मध्यम बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि, ‘लो प्रेशर एरिया अब डिप्रेशन में बदल गया है। मानसून ट्रफ भी डिप्रेशन से गुजर रहा है। दक्षिण गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना है। इन तीन सिस्टम की वजह से बारिश का दौर बना हुआ है। जिसके चलते अगले 24 घंटे के दौरान कुछ जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।’ हालांकि 12 सितंबर से सिस्टम कमजोर होगा, लेकिन एमपी के कुछ जिलों में तेज बारिश होती रहेगी।

बता दें, मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में बारिश का सबसे स्ट्रॉन्ग एक्टिव है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। लगभग सभी डैम फुल हैं और नदियां उफान पर हैं। वहीं, नर्मदापुरम में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 7 फीट नीचे बह रही है। इंदिरा सागर बांध के 12, ओंकारेश्वर बांध के 11 गेट और मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। भोपाल में केरवा के 3, कलियासोत के 2-भदभदा का 1 गेट खुला है।

तेज बारिश वाली जगहों पर जलभराव के चलते कुछ जिलों में स्कूलों की छुट्टी भी घोषित की गई है। इनमें भोपाल में आंगनबाड़ी समेत नर्सरी से 5वीं कक्षा, ग्वालियर में आंगनबाड़ी और 8वीं कक्षा तक, भिंड में पहली से 8वीं तक, राजगढ़, सागर और गुना में आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।

Leave a Reply