जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंदौर में चल रहा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) छात्रों का 70 घंटे लंबा प्रदर्शन आखिरकार रविवार सुबह खत्म हो गया। ठंड और थकावट के बावजूद जमे छात्रों का संघर्ष तब सफल हुआ, जब शनिवार देर रात इंदौर के कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उनकी मांगों पर सहमति बनी।
बता दें, शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 3 बजे इंदौर के कलेक्टर ने छात्रों से मुलाकात की। ढाई घंटे लंबी बातचीत के बाद, कई मांगों पर सहमति बनी, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म करने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्रों की प्रमुख मांगों को मान लिया है। वहीं, प्रदर्शन समाप्त होने के बाद, छात्र अब भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। एक प्रतिनिधिमंडल भोपाल रवाना हो चुका है, जो मुख्यमंत्री को छात्रों की मांगों से अवगत कराएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें प्रदेशभर से करीब 2,000 छात्रों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। प्रदर्शन के दौरान दो छात्र, अरविंद सिंह भदौरिया और राधे जाट, आमरण अनशन पर बैठे थे, जिनसे कई नेताओं ने भी मुलाकात की थी। शनिवार की रात को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने न केवल छात्रों से मुलाकात की, बल्कि मौके पर मौजूद एडीएम रोशन राय से छात्रों की मांगों को लेकर चर्चा भी की। साथ ही, कांग्रेस विधायक डॉ. हिरालाल अलावा और भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने भी इस प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और छात्रों का समर्थन किया।