‘जातिवाद का दंश रोक पाने में सरकार नाकाम’, IPS पूरन सुसाइड केस पर बोलीं मायावती

You are currently viewing ‘जातिवाद का दंश रोक पाने में सरकार नाकाम’, IPS पूरन सुसाइड केस पर बोलीं मायावती

IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ा हुआ है. आत्महत्या को लेकर पूरे दलित समाज में गुस्सा देखने मिल रहा है, लोग आक्रोशित हैं और दलित संगठनों ने इस मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई ना होने की स्थिति में चंडीगढ़ जाम करने की चेतावनी दी है. वहीं अब इस पर मायावती का भी बयान सामने आया है.मायावती ने एक्स पर लिखा है कि हरियाणा राज्य में आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार, जिनकी पत्नी भी स्वंय हरियाणा की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, द्वारा जातिवादी शोषण व प्रताड़ना के कारण की गयी आत्महत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने आगा कहा कि इस घटना से दलित व बहुजन समाज के लोग काफी उद्वेलित हैं.

Leave a Reply