जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर पलट गया है! दिन में ठंडी हवाओं का दबदबा और रातों में गिरते पारे ने कंपकंपी बढ़ा दी है। भोपाल और ग्वालियर संभाग में तापमान 3 डिग्री तक लुढ़क चुका है, और मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 48 घंटे और भी कड़े साबित हो सकते हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जबकि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश में भी सर्दी की वापसी हो गई है। 24 फरवरी को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर-पश्चिम भारत में एक्टिव होगा, जिससे प्रदेश के मौसम पर भी असर पड़ेगा। हालांकि, बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है, लेकिन पारे में उतार-चढ़ाव का खेल जारी रहेगा।
बीते दी की बात करें तो शनिवार को भले ही सूरज निकला, लेकिन सर्द हवाओं ने ठंड का असर बनाए रखा। भोपाल में हवा की रफ्तार 8-10 किमी/घंटा तक रही, जिससे लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटने पर मजबूर कर दिया। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला।
सबसे ज्यादा ठंड किन शहरों में?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार –
- भोपाल: 12°C
- ग्वालियर: 14.7°C
- इंदौर: 16°C
- उज्जैन: 13°C
- जबलपुर: 14.2°C
धार, गुना, खरगोन, रतलाम, राजगढ़, मंडला, रीवा, सागर, सिवनी, टीकमगढ़ और बालाघाट में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।