जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई है। साथ ही शुक्रवार को उज्जैन, रतलाम सहित 10 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है। अगले 2 दिन एमपी में बारिश होगी। इसके बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा। माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, उज्जैन, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ में अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में धूप खिली रहेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। भोपाल में दोपहर बाद कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
बता दें, 28 सितंबर को भी इंदौर-उज्जैन संभाग में बारिश होगी। मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर के अलावा शिवपुरी में भी तेज बारिश हो सकती है। वहीं, अनुमान है कि 29 और 30 सितंबर को मौसम साफ हो जाएगा।