भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं. पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच विवाद और गहराता नजर आया है. पिछले दिनों पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पवन सिंह से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. इसी बीच रविवार को ज्योति सिंह जैसे ही पवन से मिलने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंची, तो वहां उनको पुलिस का सामना करना पड़ा.
ज्योति सिंह को लेने पहुंची पुलिस
आपको बता दें कि इस पूरी घटना के बारे में रविवार को ज्योति सिंह ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बताया. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है.
ज्योति सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि “प्रिय पतिदेव पवन सिंह, मैं कल आपसे और आपके परिवार से मिलने लखनऊ स्थित आपके आवास पर आ रही हूं. मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे अवश्य मिलेंगे.” इसी बीच वो रविवार को लखनऊ स्थित आवास पर पति से मिलने पहुंची थीं.
क्या बोलीं ज्योति सिंह
ज्योति सिंह ने जो इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कह रही हैं, “देखिए आप लोग ये लोग कैसे मेरे साथ कर रहे हैं. मैं यहां आई हूं और मुझे यहां से निकाला जा रहा है, आप लोगों के कहने पर ही मैं यहां आई थी. अब बताइए मैं क्या करूं.” वो पुलिस से भी पूछती नजर आईं कि आखिर किस केस पर आप मुझे लेने आए हैं. इस पर लेडी पुलिस ने कहा कुछ नहीं बस आपको वहां बुलाया गया है.