जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
राजस्थान के पाली जिले में आधी रात को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ! प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया और देखते ही देखते बस पलट गई। इस भयानक दुर्घटना में 10 साल के एक मासूम का हाथ कट गया, जबकि 27 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
इस बस में 46 यात्री सवार थे, जो पाली जिले के कोसेलाव गांव के रहने वाले थे, लेकिन वर्तमान में अहमदाबाद (गुजरात) में कारोबार करते हैं। सभी श्रद्धालु सांवलिया सेठ के दर्शन करने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था…
जब रात के 12 बजे बस सादड़ी-राणकपुर के संकरे रास्ते से गुजर रही थी, तब ड्राइवर ने अचानक महसूस किया कि ब्रेक काम नहीं कर रहे! घबराहट बढ़ी, ड्राइवर ने बस को संभालने की कोशिश की, लेकिन तेज ढलान और मोड़ ने सबकुछ खत्म कर दिया!
घटना की जानकारी मिलते ही चारभुजा पुलिस थाने की प्रभारी प्रीति रतनू अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचीं। घायलों को पाली के देसूरी अस्पताल और चारभुजा अस्पताल भेजा गया, जबकि दो बच्चों को गंभीर हालत में राजसमंद रेफर किया गया।
यह दुर्घटना उनके गांव से 40 किमी पहले हुई, जहां पहले भी कई बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि सादड़ी-राणकपुर का रास्ता बहुत संकरा और खतरनाक है, लेकिन जल्दी घर पहुंचने की कोशिश में उन्होंने इसी रास्ते को चुना। अचानक ब्रेक फेल होने से यह दर्दनाक हादसा हो गया!