जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक सेवा महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। गृह मंत्रालय से जारी तबादला सूची में सबसे ऊपर नाम 1995 बैच के अधिकारी एडीजी जयदीप प्रसाद का है। उन्हें एडीजीपी गुप्तवार्ता पीएचक्यू भोपाल से प्रभारी महानिदेशक/एडीजीपी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन मप्र भोपाल नियुक्त किया गया है। उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपी गई हैं। वहीं 1996 बैच के अधिकारी योगेश चौधरी को एडीजीपी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन मप्र भोपाल से एडीजीपी प्रबंध पीएच क्यू भोपाल पदस्थ किया गया है। उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग से वापस ली गई हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी सूची में 2012 की अधिकारी श्रद्धा तिवारी, 2016 बैच के संजय कुमार अग्रवाल, 2020 की सोनाक्षी सक्सेना, शियाज़ केएम, मयूर खंडेलवाल, आनंद कलादगी, कृष्ण लालचंदानी और 2022 बैच के अधिकारी ओम प्रकाश, सर्वप्रिय सिन्हा, राहुल देशमुख, आदित्य पटले, करणदीप और अनु बेनीवाल के नाम शामिल हैं।