अक्टूबर में शुरू होगी भोपाल से लखनऊ रूट पर वंदे भारत, आठ कोच के साथ ट्रेन में होगी 564 सीट

You are currently viewing अक्टूबर में शुरू होगी भोपाल से लखनऊ रूट पर वंदे भारत, आठ कोच के साथ ट्रेन में होगी 564 सीट

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भोपाल से लखनऊ रूट पर एक और वंदे भारत शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में शुरू होगी, जिसमें चेयर कार सीटिंग के साथ कुल 564 सीटें होंगी। इस ट्रेन में आठ कोच होंगे।

बता दें, दिसंबर में भोपाल से पटना और मुंबई के लिए दो स्लीपर वंदे भारत चलेंगी। यह दोनों ट्रेन 16-16 कोच के साथ चलेंगी। इनमें एसी 3 टियर के 11 कोच, एसी 2 टियर के 4 कोच, एसी फर्स्ट के एक कोच होंगे। ट्रेन में कुल 823 यात्री बैठ सकेंगे। एसी 3 टियर में 611, एसी 2 टियर में 188 और एसी फर्स्ट में 24 यात्री सवार हो सकेंगे। इसी के साथ भोपाल से लखनऊ के लिए चेयरकार और RKMP-पटना व दिल्ली-मुंबई के बीच स्लीपर वंदे भारत चलेंगी।

रेलवे के अनुसार, बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे के सीनियर अफसरों का कहना है कि वंदे भारत ट्रेन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही कारण है कि बोर्ड कुछ और ट्रेनें शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

Leave a Reply