वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में भी पास: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट, वक्फ़ बिल पारित होने पर प्रधानमंत्री एवं सरकार का जताया आभार

You are currently viewing वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में भी पास: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट, वक्फ़ बिल पारित होने पर प्रधानमंत्री एवं सरकार का जताया आभार

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुरुवार को राजधानी भोपाल स्थित समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में मध्यप्रदेश वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनवर पटेल के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में लोकसभा में पारित हुए वक्फ़ संशोधन बिल को ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री  अमित शाह, केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विशेष रूप से आभार प्रकट किया। प्रतिनिधिमंडल ने इस विधेयक को गरीब और जरूरतमंद तबके के लिए एक सशक्त अधिकार का माध्यम बताते हुए कहा कि इसके पारित होने से वक्फ संपत्तियों को कानूनी सुरक्षा प्राप्त होगी, जिससे मुस्लिम समाज के कमजोर वर्गों को न्याय का रास्ता और अधिक सुलभ हो सकेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिनिधियों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों के संरक्षण, योजनाबद्ध उपयोग और पारदर्शिता के साथ प्रबंधन के लिए सरकार हर आवश्यक कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह विधेयक महज एक कागजी औपचारिकता नहीं, बल्कि एक सामाजिक और न्यायिक क्रांति है, जिसके माध्यम से वर्षों से उपेक्षित और वंचित वर्ग को उसका न्यायोचित अधिकार प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार समाज के सभी वर्गों के समग्र कल्याण हेतु लगातार सार्थक प्रयास कर रही है। वक्फ बिल में किए गए संशोधन इसी दिशा में एक सशक्त पहल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से वक्फ की संपत्तियों पर प्रभावशाली और सशक्त लोगों द्वारा अवैध कब्जे कर लिए गए थे, जिससे गरीब और जरूरतमंदों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में इस बदलाव की जरूरत थी और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस दिशा में एक नई शुरुआत कर देशभर में न्याय की भावना को मजबूत किया है।

मुख्यमंत्री ने वक्फ़ समिति के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों को इस प्रयास के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भोपाल शहर के मुस्लिम समाज द्वारा इस कानून के समर्थन में चलाया गया जन आंदोलन पूरे देश में एक सकारात्मक संदेश बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में खुले मन और संवाद के माध्यम से लिए गए निर्णय ही सर्वहितकारी होते हैं और यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि लोकसभा जैसी देश की सबसे बड़ी पंचायत में इस महत्वपूर्ण विधेयक को बहुमत से पारित किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी कहा कि इस विधेयक के मूल में महिलाओं, गरीबों, जरूरतमंदों और वास्तविक रूप से हकदार मुस्लिम भाइयों तक वक्फ की ताकत पहुंचाने की भावना निहित है। उन्होंने वक्फ बोर्ड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आंदोलन यह दर्शाता है कि मध्यप्रदेश की जनता कानून को मानने वाली और शांति, समर्पण और सहयोग से व्यवस्था को सशक्त करने वाली है। इस विधेयक के समर्थन से समाज में केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यशैली के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज के सभी प्रतिनिधियों को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन के लिए साधुवाद और बधाई देते हुए कहा कि यह कदम न्याय, समानता और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में एम. एजाज खान, शहरयार अहमद,  इरशाद अंसारी,  असलम इलियास,  अब्दुल रज्जाक खान,  यावर खान,  सैफ खान, लियाकत खान सहित भोपाल शहर के मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि वक्फ संशोधन बिल गुरुवार रात को 12 घंटे से अधिक की चर्चा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया। इस बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। इससे पहले, बुधवार को लोकसभा में भी इस बिल पर 12 घंटे की चर्चा हुई थी और वह पास हो गया था। अब यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा, और उनकी मंजूरी मिलने पर यह कानून बन जाएगा।

Leave a Reply