BJP में शामिल होंगे पूर्व सीएम कमलनाथ? कमलनाथ और मीडिया सलाहकार ने दी प्रतिक्रिया

You are currently viewing BJP में शामिल होंगे पूर्व सीएम कमलनाथ? कमलनाथ और मीडिया सलाहकार ने दी प्रतिक्रिया

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश का राजनीतिक माहौल लगातार गर्म है। पूर्व सीएम कमलनाथ के दलबदल के बारे में फिर से चर्चा तेज़ होने लगी है। इस बीच, कमलनाथ और उनके मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने इन खबरों का खंडन किया है।

पीयूष बबेले ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि “मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के तृतीय पुत्र माने जाने वाले श्री कमलनाथ जी के विषय में कुछ न्यूज़ चैनल सोशल मीडिया पर भ्रामक ख़बरें चला रहे हैं। इस तरह की ख़बरें पूरी तरह असत्य हैं। श्री कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, उन्होंने मध्य प्रदेश और देश में हमेशा कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत किए हैं और आगे भी कांग्रेस पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता की तरह अपनी समस्त भूमिकाओं का प्रतिबद्धता पूर्वक निर्वाह करेंगे। इस तरह की अफ़वाहें सरासर निराधार हैं।”

वहीं, कमलनाथ ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि “मैं मीडिया का बहुत सम्मान करता हूँ और मीडिया के साथियों से भी अपेक्षा रखता हूँ कि वे सत्य का ही प्रसार करें। एक चैनल की सोशल मीडिया साइट पर मेरे बारे में असत्य और भ्रामक ख़बर चलायी गई है। मैं जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूँ और आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा। जो लोग इस तरह की ख़बरें चला रहे हैं, उन्हें अपने इस कृत्य के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस।”

बता दें, पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें नौ महीने पहले भी उठ चुकीं हैं। हालाँकि उस दौरान कमलनाथ और नकुलनाथ ने बीजेपी में जाने को लेकर न तो इनकार किया था और न ही यह कहा था कि वे बीजेपी में जा रहे हैं।

Leave a Reply