पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के बांसगांव, मिर्जापुर और घोसी लोकसभा सीट में धुआंधार प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने प्रदेश में माफिया और गुंडाराज पर योगी सरकार में चले बुलडोजर को सराहते हुए कहा कि हमारे योगी जी अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जब से यूपी में योगी जी की सरकार आई है, माहौल और मौसम दोनों बदल गया है. योगी जी ने माफियाओं का राज खत्म किया है. माफियाओं ने जो लूटा है उसी पैसे से अब गरीबों के लिए घर बनवाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा का वो जंगलराज हर किसी को याद है, जब बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. मां-बाप मजबूर होकर बेटियों के स्कूल-कॉलेज छुड़वा देते थे. व्यापारी इसी खौफ में जीते थे कि अब कौन सा गुंडा फिरौती मांग लेगा. कब किसका प्लॉट कब्जा हो जाए. कब किसका खेत चला जाए. सरकारी जमीनों पर माफियाओं ने महल खड़े कर दिए थे, लेकिन जब से योगी जी आए हैं माहौल ही बदल गया है. हमारे योगी जी अच्छे-अच्छों की गरमी उतारने में एक्सपर्ट हैं. उन्हाने कहा कि अब माफियाओं की मौज खत्म हुई है, उनके महलों की जगह गरीबों के लिए घर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार माफिया के ‘सफाई’ अभियान को बड़ी बहादुरी के साथ पूरा कर रही है. पीएम ने कहा कि सपा सरकार में जनता थर-थर कांपती थी, मगर योगी सरकार में माफिया थर-थर कांप रहे हैं.
‘अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं योगी’ : पीएम मोदी

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 27, 2024
- Post category:अनदेखा राजनीति / देश / पॉपुलर
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

Lok Sabha Elections 2024: Haryana में Congress उम्मीदवारों की नकली सूची हो रही है वायरल, इंतजार बढ़ रहा है; इसका ऐलान कब होगा?

ग्वालियर से फूंका जाएगा बिगुल! कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में जुटेगा जनसैलाब, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ समेत बड़े नेता होंगे शामिल!
