न्यूजीलैंड टीम का सेमीफाइनल टिकट लगभग कन्फर्म!

You are currently viewing न्यूजीलैंड टीम का सेमीफाइनल टिकट लगभग कन्फर्म!

न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में श्रीलंका पर पांच विकेट की जीत के साथ खुद को अंतिम चार दौर में प्रवेश करने के लिए बेहद अनुकूल स्थिति में ला दिया है। लीग चरण के अपने सारे मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड के 10 अंक हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 0.743 है।

बोल्ट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘वे (भारत) सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि शॉट खेलने से मौके मिलते हैं। लेकिन हम इस बारे में बहुत स्पष्ट होंगे कि हम उस खेल से कैसे निपटेंगे।’

बोल्ट स्पष्ट रूप से सेमीफाइनल में भारत से उसकी सरजमीं पर भिड़ने की संभावना से उत्साहित थे। यह मैनचेस्टर में दोनों टीम के बीच 2019 के सेमीफाइनल के जैसा ही होगी जहां न्यूजीलैड ने 18 रन से जीत दर्ज की थी। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बहुत रोमांचक होगा और जैसा कि मैंने कहा कि यह डेढ़ अरब लोगों के सामने भारत से मुकाबला करने से बड़ा नहीं हो सकता। हां, यह बहुत रोमांचक होगा।’

लीग चरण में न्यूजीलैंड का भारत से एक बार सामना हो चुका है। भारत धर्मशाला में 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीता था। बोल्ट अतीत में नहीं रहते लेकिन उन्होंने कहा कि अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी तो भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव उनके काम आएगा।

Leave a Reply