नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को राजस्थान की चुनावी रैलियों में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाने पर पार्टी ने पलटवार किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबराकर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। राहुल ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि कांग्रेस के क्रांतिकारी घोषणा पत्र को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं। देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा; अपने रोजगार, अपने परिवार और भविष्य के लिए वोट करेगा। भारत भटकेगा नहीं। पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने अपनी पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री को चुनौती है कि हमारे घोषणा पत्र में कहीं भी हिंदू मुसलमान लिखा हो तो दिखा दें। इस तरह का हल्कापन आपकी मानसिकता में और आपके राजनीतिक संस्कारों में है। हमने तो युवाओं, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों, मध्यम वर्ग और श्रमिकों को न्याय की बात कही है। आपको इससे भी आपत्ति है?” उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो वह लोगों की संपत्ति घुसपैठियों और ज्यादा बच्चे वाले लोगों में वितरित कर देगी।
पहले चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी निराश : राहुल गांधी

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:April 22, 2024
- Post category:देश / मध्यप्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

Haryana: यमुनानगर पहले स्थान पर Atal Bhujal Youth Ambassador बनाने में; पानीपत पिछड़ गया; कई जिलों ने कोई रुचि नहीं दिखाई

Lok Sabha Elections: लुधियाना में Congress प्रत्याशी के बारे में आज सस्पेंस खत्म होगा!
