भोपाल। आपातकाल का काला अध्याय मध्य प्रदेश के स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगा। इसमें आपातकाल के खिलाफ संघर्ष में लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के योगदान का उल्लेख किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के लिए कई सुविधाओं की भी घोषणा की। इसके तहत सेनानियों को एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी, किराए में 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। सर्किट हाउस और विश्राम गृह में वे किराए में 50 प्रतिशत छूट के साथ तीन दिन तक रुक सकेंगे। उन्होंने कहा कि बचे सेनानियों को ताम्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे, पास दिखाने पर टोल नाकों पर छूट रहेगी। राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी। इस अवसर पर दी जाने वाली राशि आठ हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये की जाएगी। परिवार के सदस्यों को उद्योग धंधे लगाने अथवा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर उनके रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।
मध्य प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाया जाएगा आपातकाल का काला अध्याय

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 27, 2024
- Post category:मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

वन संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और जनजातीय आजीविका पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 18 अप्रैल से भोपाल में, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ; केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव रहेंगे मुख्य वक्ता

गुजरात के बाद भोपाल बनेगा राष्ट्रीय सुरक्षा शिक्षा का हब, कैबिनेट का बड़ा फैसला: भोपाल में खुलेगा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, सरकार ग्रामीण सड़कों पर खर्च करेगी 4572 करोड़ रूपए!
