नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (21 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली आए थे। उन्होंने मुझे गालियां दीं। योगी जी आपके असली दुश्मन आपकी ही पार्टी में हैं। आप बीजेपी में अपने दुश्मनों से लड़ें। आप केजरीवाल को गाली क्यों दे रहे हैं? प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आपको हटाना चाहते हैं। आपको यूपी के सीएम की कुर्सी से हटाने की पूरी तैयारी चल रही है। आप उनसे निपटिए। केजरीवाल ने आगे कहा- अमित शाह ने कल दिल्ली की रैली में कहा था कि AAP का समर्थन करने वाले पाकिस्तानी है। दिल्ली के लोगों ने हमें 62 सीटें और पंजाब के लोगों ने हमें 117 सीटों में से 92 सीटें देकर हमारी सरकार बनाई है। मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि क्या दिल्ली और पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं? केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने अमित शाह को अपना उत्तराधिकारी चुना है। इस बात का शाह को इतना घमंड हो गया कि ये लोगों को गालियां देने लगे हैं। अमित शाह अभी PM नहीं बने हैं, फिर भी उनको इतना अहंकार हो गया है। हालांकि, आप PM नहीं बन रहे हैं, क्योंकि 4 जून को बीजेपी की सरकार नहीं बना रही है। 5वें चरण का चुनाव खत्म हो गया है और जैसे-जैस चुनाव होते जा रहे हैं वैसे-वैसे साफ होता जा रहा है कि 4 जून को मोदी सरकार जा रही है और INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सर्वे के अनुसार 4 जून को INDIA गठबंधन को अपने दम पर 300 से अधिक सीट मिल रही है।
योगी के दुश्मन उन्हीं की पार्टी में हैं, मोदी और शाह उन्हें CM की कुर्सी से हटाना चाहते हैं : केजरीवाल

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 21, 2024
- Post category:अभी अभी / देश / मध्यप्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

NEET UG में बिजली गुल विवाद: 47 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, अब भविष्य दांव पर!

Haryana Politics: Dushyant Chautala ने Arvind Kejriwal के बारे में क्या कहा? Congress के बारे में कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव
