नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से बवाल मचा है। भाजपा लगातार इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरने में जुटी है। साथ ही उनसे माफी मांगने की मांग की कर रही है। वहीं राहुल के इस बयान को लेकर कांग्रेस में भी दो फाड़ होते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर असहमति जताते हुए उन्हें ऐसे मुद्दों पर न बोलने की नसीहत दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ‘संसद में ‘हिंदुओं’ पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है और अनावश्यक भी।केवल और केवल जनता और देश से जुड़े मुद्दे उठाना ही उचित होगा।’ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने भी इस तरह की बात नहीं की थी, ऐसे में राहुल गांधी को भी ऐसी बात कहने से बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मै राहुल गांधी का भक्त नहीं हूं। ऐसे बहुत से कांग्रेस नेता हैं, तो आंख बंद करके राहुल गांधी को फॉलो नहीं करते हैं। लक्ष्मण सिंह का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ‘मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की बातों से असहमति जताई है। मुझे लगता है कि मल्लिकार्जुन खरगे को इस बारे में विस्तृत जानकारी जुटानी चाहिए और राहुल गांधी से उनके इस्तीफे के बारे में बात करनी चाहिए।’ राहुल गांधी सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोल रहे थे। उन्होंने शिवजी की तस्वीर दिखाते हुए अपनी बात शुरू की। इसमें राहुल ने भाजपा को निशाने पर लिया और इस्लाम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन धर्म में अभयमुद्रा का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं पर ऐसी बातें कहीं, जिन पर विवाद हो रहा है।
राहुल गांधी के हिंदुओं पर बयान का कांग्रेस में ही विरोध
![You are currently viewing राहुल गांधी के हिंदुओं पर बयान का कांग्रेस में ही विरोध](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/राहुल-गांधी-के-हिंदुओं-पर-बयान-का-कांग्रेस-में-ही-विरोध.avif)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:July 2, 2024
- Post category:मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article मध्यप्रदेश से हुई मानसून की विदाई, अधिकतर इलाकों में साफ रहेगा मौसम; पूर्वी हिस्से में लेट विदा होगा मानसून](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/10/new-project-2023-08-08t185434495_1691501078-300x225.jpg)
मध्यप्रदेश से हुई मानसून की विदाई, अधिकतर इलाकों में साफ रहेगा मौसम; पूर्वी हिस्से में लेट विदा होगा मानसून
![Read more about the article ग्वालियर में “रीजनल इन्वेस्टर समिट-2024” शुरू, CM यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/08/GWD4W2hXUAE4BKu-300x200.jpg)
ग्वालियर में “रीजनल इन्वेस्टर समिट-2024” शुरू, CM यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
![Read more about the article बांधवगढ़ नेशनल पार्क में गुस्साए हाथियों ने मचाया आतंक: 3 को कुचला, 2 की मौत, एक घायल; वन राज्य मंत्री ने शोक-संवेदना व्यक्त कर 8-8 लाख रुपये की सहायता राशि देने के आदेश जारी किए](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/11/TN5-Bhopal031124055641-300x200.jpg)